Liye hatho me hath, chale sath sath
‘किस लिए स्त्रियों को किसी भी क्षेत्र की सिलेब्रिटी का आकर्षण रहता है ?’, ‘क्या एक ही समय में एक से ज्यादा व्यक्तिओ से प्यार हो सकता है?!’, ‘उसमे ऐसा क्या है जो मुजमे नहीं? – अधिकतर पुरुषों के पास इस प्रश्न का उत्तर क्यों नहीं होता?’ या फिर ‘प्यार के मामले में पुरुषो में इर्ष्या या उत्सुकता केसे जगाई जा सकती है?!’ –विजातीय रिश्ते को लेकर ये और ऐसे कई सवाल हम सब के मन में कभी न कभी उठते ही रहते है. लेकिन ऐसे सवालों का कोई उत्तर अक्सर हमारे मन में नहीं होता; या तो फिर उत्तर की कोई दिशा न मिलने पर हम आगे सोचना ही बंद कर देते है! इस बारे में कई बार सही-गलत धरना भी बना लेते है. लेकिन यदि कोई आए और हमारी समझ से ताल मिलाकर इन सवालों का जवाब विज्ञानं की खोजो और नियमो के आधार पर दे तो?! ऐसे ही जवाबो को मिलकर बनती है ये किताब, जिसे जानेमाने लेखक और मनोचिकित्सक डा.हंसल भचेच ने बहुत ही सरल शैली में हमारे सामने रखा है. स्त्री-पुरुष के रिश्तो को समझने की दिशा में यह हमें पूरा मार्गदर्शन देने की क्षमता रखती है.
आपके जीवन में रहे कोई भी आत्मीय-जन को भेट देने के लिए इस पुस्तक से बहेतर कुछ भी न होगा…